Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Russia Has Offered Su 57e Fighter Jets To India Including Technology Transfer Source Code And A Manufacturing Facility At Hal Nashik Tension For PAK China

Russia Has Offered Su 57e Fighter Jets To India Including Technology Transfer Source Code And A Manufacturing Facility At Hal Nashik Tension For PAK China

news image

रूस ने भारत को अपने Su-57E स्टील्थ फाइटर जेट की पेशकश की है, जिसमें तकनीक ट्रांसफर, सोर्स कोड और HAL नासिक में निर्माण की सुविधा शामिल है.

Russia Su-57E Stealth Fighter Jets: रूस ने एक बार फिर भारत को अपने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट Su-57 का एक्सपोर्ट वर्जन Su-57E देने की पेशकश की है. खास बात यह है कि रूस ने इस बार ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (ToT) और सोर्स कोड तक देने का वादा किया है, जो भारत के लिए एक रणनीतिक और तकनीकी अवसर साबित हो सकता है. रूस ने भारतीय वायुसेना के MRFA टेंडर के तहत Su-35M जेट्स की डायरेक्ट सप्लाई का भी प्रस्ताव दिया है, जो वायुसेना की 114 मल्टी-रोल फाइटर जेट्स की जरूरतों को पूरा कर सकता है. रूस के इस ऑफर से इंडियन एयरफोर्स को काफी मदद मिल सकती है. चीन अगले साल तक पाकिस्तान को 5th जेनरेशन का फाइटर जेट देने वाला है, जिसके काउंटर अटैक के लिए रूस का Su-57E स्टील्थ फाइटर जेट जरूरी हथियार साबित होगा.

एयरो इंडिया 2025 के दौरान रूस की सरकारी डिफेंस कंपनी रोस्टेक और सुखोई ने भारत को एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिया कि वह Hindustan Aeronautics Limited (HAL) की नासिक फैसिलिटी में Su-57E का निर्माण कर सकते हैं. यह वही फैक्ट्री है, जहां भारत पहले ही 200+ Su-30MKI का सफलतापूर्वक उत्पादन कर चुका है. नए प्रस्ताव में Su-57E का निर्माण भी इसी तर्ज पर करने की योजना है, जिससे भारत को न केवल आत्मनिर्भरता मिलेगी, बल्कि एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में वैश्विक स्तर पर पहचान भी.

Post a Comment

0 Comments