गोल्डी बरार और रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई की सबसे खास माने जाते थे. लॉरेंस के कहने पर ही रोहित गोदारा पंजाब, राजस्थान और हरियाणा का पूरा काम देखता था लेकिन अब सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार करोड़ों रुपये के आपसी लेन देन की वजह से गैंग में डिस्पुट हो गया है.
जयपुर:गोल्डी बरार और रोहित गोदारा अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अलग हो गए हैं. वहीं लॉरेंस और उसका भाई अनमोल बिश्नोई अपनी अलग गैंग चला रहा है. सूत्रों से ये बड़ी ख़बर मिल रही है कि गोल्डी बरार और रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई की सबसे खास माने जाते थे. लॉरेंस के कहने पर ही रोहित गोदारा पंजाब, राजस्थान और हरियाणा का पूरा काम देखता था लेकिन अब सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार करोड़ों रुपये के आपसी लेन देन की वजह से गैंग में डिस्पुट हो गया है. लिहाजा अब रोहित गोदारा और गोल्डी बरार एक हो गए हैं और लॉरेंस व अनमोल से अलग हो गए हैं.
रोहित गोदारा कि आज के ऑडियो ने इस बारे में पुष्टि की
रोहित गोदारा का आज एक नया ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहा है कि उसकी ना तो लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई से कुछ लेना है ना देना है. इससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग और रोहित गोदारा में कुछ खास ताल्लुकात नहीं रहे हैं. सूत्रों के अनुसार राजस्थान के गंगानगर में एक व्यापारी के पैर पर गोली मारी गई थी. यह घटना रोहित की गैंग द्वारा की गई थी लेकिन अनमोल गैंग ने इसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर जारी कर जिम्मेदारी ली थी. इसका खंडन ख़ुद गोल्डी बरार ने किया था. वहीं रंगदारी के करोड़ों रुपये के आपसी लेन देन के कारण अब रोहित गोदारा गोल्डी बरार और लॉरेंस गैंग में नहीं बन रही है.
0 Comments