Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan Opium Smuggling Army Deserter Godhuraam Full Story Delhi Barmer Network 8857717#publisher=newsstand

Rajasthan Opium Smuggling Army Deserter Godhuraam Full Story Delhi Barmer Network 8857717#publisher=newsstand

news image

गोधूराम सेना से 2024 में छुट्टी पर आया था लेकिन दोबारा ड्यूटी पर नहीं लौटा. तस्करों की लग्जरी लाइफ के लालच में उसने अपनी प्रेमिका के साथ अफीम की तस्करी शुरू कर दी.

जयपुर:

अफीम के दूध की तस्करी में पकड़े गए सेना के भगोड़े जवान गोधूराम के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बाड़मेर जिले के कादानाडी (बालोतरा) के दरगुड़ा गांव में उसके निवास पर दबिश दी. टीम ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया और पूरे घर की गहन तलाशी ली. इसके बाद पुलिस सिणधरी थाने पहुंची और जवान के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई. दिल्ली पुलिस को 7 जुलाई को एक विशेष सूचना मिली थी कि सेना का पूर्व जवान गोधूराम उसकी प्रेमिका देवी और साथी पीराराम मणिपुर से अफीम दूध की खेप लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में जाल बिछाकर पुलिस ने इन तीनों को क्रेटा कार के साथ धर दबोचा. 

पिस्‍टल और कारतूस भी मिले 

तलाशी में 18 किलो अफीम का दूध एक लाइसेंसी पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. जहां गोधूराम को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. 

Post a Comment

0 Comments