सोनम और राज को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सोनम और राज की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई है.
सोनम और राज को आज शिलांग जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सोनम और राज की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई है. पुलिस ने न्यायिक हिरासत की मांग की थी. हनीमून मर्डर केस में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आठ लोग अब न्यायिक हिरासत में हैं.
वहीं, इससे पहले सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने अपने रिश्ते को स्वीकार कर ली है. मेघालय पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए नार्को टेस्ट की आवश्यकता नहीं है. सोनम और राज कुशवाह के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी.
0 Comments