Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Rahul Gandhi Ask Question To Pm Modi Over Donald Trump S Claim 5 Fighter Jets Operation Sindoor Crash BJP Hits Back

Rahul Gandhi Ask Question To Pm Modi Over Donald Trump S Claim 5 Fighter Jets Operation Sindoor Crash BJP Hits Back

news image

बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मानसिकता देशविरोधी जैसी है.

Amit Malviya Targets Congress: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ट्रंप कहते नजर आ रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे.' इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने सवाल उठाया  'मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है!'

राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी का तीखा पलटवार
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता देशविरोधी जैसी है. अमित मालवीय एक्स पर लिखा- 'राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है. ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पांच जहाज भारत के थे. फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने? क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है? सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक उबरा नहीं है… लेकिन दर्द राहुल गांधी को हो रहा है! जब भी देश की सेना दुश्मन को सबक सिखाती है, तब कांग्रेस को मिर्ची लगती है। भारत विरोध अब कांग्रेस की आदत नहीं, पहचान बन चुका है. राहुल गांधी बताएं- क्या वह भारतीय हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता?'

Post a Comment

0 Comments