
एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला है कि दीपक यादव की बेटी राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. गांव के लोगों का कहना है कि दीपक यादव को अपनी बेटी द्वारा वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना कभी भी पसंद नहीं था.
Radhika Murder Case: राधिका यादव हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी दीपक यादव बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या करना चाहता था. लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाया. पुलिस इस मामले में दीपक के अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ की तैयारी में है. इस मामले की जांच में पहले कहा गया कि आरोपी ने गांव वालों के तानों से तंग आकर उसकी हत्या की है. हालांकि बाद में जब एनडीटीवी ने इस मामले में ग्राउंड जीरो पर जाकर हकीकत जानने की कोशिश. इस दौरान जो खुलासे हुए वो बेहद चौकाने वाले थे.
गलत निकली ताना मारने वाली बात
दीपक यादव के दोस्त ने एनडीटीवी से कहा कि दीपक ने पुलिस को बताया है कि उसे गांववाले ताना मारते थे. कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जिंदा है. लेकिन दीपक यादव का यह दावा सरासर गलत है. दीपक के दोस्त ने एनडीटीवी को बताया कि दीपक यादव गांव में रसूख वाले लोगों में से एक था.उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. ऐसे गांव वाले उसे ताना मारते हैं ऐसी कोई समझ से परे हैं. ये संभव ही नही है.
0 Comments