Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Public Security Bill Passed In Maharashtra Know What Will Be Its Impact Why Is It Special 8858233#publisher=newsstand

Public Security Bill Passed In Maharashtra Know What Will Be Its Impact Why Is It Special 8858233#publisher=newsstand

news image

महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि ये कानून वामपंथी, उग्रवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करने वाले संगठनों पर कार्यवाई के लिए जरूरी है.

Special Public Safety Bill 2024: बीते दिन फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में एक नया बिल पास किया है, जिससे माओवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकेगा. बिल का नाम है स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी बिल. बिल में महाराष्ट्र की पुलिस को काफी पावर दी है कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े फैसले ले. बिल के पास होने के बाद अब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने पर किसी शख्स को बिना आरोप के तुरंत हिरासत में ले सकती है. 

    क्या है जन सुरक्षा बिल?

    महाराष्ट्र सरकार ने बताया है कि ये कानून वामपंथी के साथ उग्रवादी सोच को बढ़ाने वाले संगठनों पर कार्यवाई के लिए जरूरी है. सीएम फडणवीस ने बताया कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीस और झारखंड में ये कानून पहले से है. महाराष्ट्र पुलिस को वामपंथी, उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए इस कानून को लाया गया है. 

    जन सुरक्षा बिल की खास बातें:

    • ये बिल एक गैर जमानती है.
    • आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने का है मकसद.
    • राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने पर बिना आरोप के हिरासत में लिया जा सकता है.
    • देश के दूसरे कुछ राज्यों में ये कानून मौजूद है.
    • इस कानून में सब इंस्पेक्टर या इससे ऊपर के अधिकारी जांच करेंगे.
    • चार्जशीट ADG लेवल के अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही दाखिल होगी.
    • राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे संगठनों पर तुरंत कार्यवाई की जा सकेगी.
    • संगठनों के बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर सकते हैं.

    बिल को पास कराने में लगा 6 महीने का समय     

    पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र सरकार ने इस जन सुरक्षा बिल को विधानसभा में सामने रखा था. लेकिन विपक्ष का इस बिल पर भारी विरोध रहा, इसके बाद बिल को विधानसभा की जॉइंट सेलेक्ट कमेटी (JSC) के पास भेज दिया गया. अब 6 महीने बाद 10 जुलाई को ये बिल विधानसभा में फिर से पेश किया गया. बहुमत के आधार पर बिल पास कर दिया गया.

    Post a Comment

    0 Comments