Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Prime Minister Narendra Modi Is On A Visit To Trinidad And Tobago Where 18 Percent Of The Population Is Hindu Number Of Muslims Is Only 5 Percent

Prime Minister Narendra Modi Is On A Visit To Trinidad And Tobago Where 18 Percent Of The Population Is Hindu Number Of Muslims Is Only 5 Percent

news image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर है, जहां 18 फीसदी लोग हिंदू धर्म के लोग है. वहीं मुसलमानों की संख्या महज 5 फीसदी है.

Trinidad and Tobago Muslim Population: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के तहत गुरुवार (3 जुलाई 2025) को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे है. त्रिनिदाद और टोबैगो की आबादी लगभग 13 लाख है, जिनमें से 45 प्रतिशत भारतीय मूल के लोग हैं. यहां धर्म विशेष की बात करें को क्रिश्चिन समुदाय की संख्या काफी ज्यादा है. यहां लगभग ईसाई धर्म को मानने वाले 55.2 फीसदी हैं. हिंदू धर्म को मानने वालों की आबादी 18.2 फीसदी है, जबकि इस्लाम धर्म को मानने वालों की आबादी महज 5 फीसदी ही है. इसके अलावा 21.6 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं.

त्रिनिदाद और टोबैगो एक धार्मिक सहिष्णुता का आदर्श प्रस्तुत करता है. यहां स्पिरिचुअल बैपटिस्ट 5.7 फीसदी, ओरिशा धर्म 0.9 फीसदी,  रास्ताफारी 0.3 फीसदी भी मान्य धर्मों में शामिल हैं. हर धर्म के लिए सरकार की ओर से मान्यता और सार्वजनिक अवकाश निर्धारित हैं. सभी समुदायों को सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने की स्वतंत्रता प्राप्त है.

Post a Comment

0 Comments