पीएम मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अब ब्राजील ने भी अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने खुद पीएम मोदी को इस सम्मान से नवाजा है.
PM Modi in Brasilia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति लूला की मौजूदगी में भारत और ब्राजील ने मंगलवार (8 जुलाई, 2025) को MoUs का आदान-प्रदान किया. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “रियो और ब्राजीलिया में हमारा गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मेरे मित्र राष्ट्रपति लूला का आभार व्यक्त करता हूं. आज राष्ट्रपति की ओर से मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना, मेरे लिए ही नहीं देश भर के लिए अत्यंत भावुक और गर्व का पल है. इसके लिए मैं ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”
0 Comments