Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pm Modi Address In Ghana Parliament Mention Indian Democracy Thanked For Highest State Honour

Pm Modi Address In Ghana Parliament Mention Indian Democracy Thanked For Highest State Honour

news image

PM Modi in Ghana Parliament: पीएम मोदी ने कहा कि हम इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरे हैं और हमें गर्व से दुनिया की फार्मेसी के रूप में पहचाना जाता है.

PM Modi in Ghana Parliament: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (3 जुलाई 2025) को घाना की संसद को संबोधित किया. पीएम मोदी जब भारत के विशाल लोकतंत्र का जिक्र कर रहे तो घना के सांसद आश्चर्य से एक-दूसरे को देखने लगे. उन्होंने कहा, "घाना में होना सौभाग्य की बात है. यह एक ऐसी धरती है, जो लोकतंत्र की भावना को प्रसारित करती है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रतिनिधि के रूप में मैं 1.4 बिलियन भारतीयों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और सद्भावना लेकर आया हूं."

पीएम मोदी ने कहा, "जब हम घाना को देखते हैं तो हम एक ऐसे राष्ट्र को देखते हैं जो साहस के साथ खड़ा है. एक ऐसा राष्ट्र, जो सम्मान और शालीनता से हर चुनौती का सामना करता है. समावेशी प्रगति के प्रति आपकी प्रतिबद्धता ने वास्तव में घाना को पूरे अफ्रीकी महाद्वीप के लिए प्रेरणा का केंद्र बना दिया है. आपका राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगा."

Post a Comment

0 Comments