Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

People Face Waterlogging Traffic Jam Due To Heavy Rain In Gurugram Delhi Ncr 8852590#publisher=newsstand

People Face Waterlogging Traffic Jam Due To Heavy Rain In Gurugram Delhi Ncr 8852590#publisher=newsstand

news image

गुरुग्राम में पानी भरने से ट्रेफिक स्लो हो गया, जिसकी वजह से कई लंबा किलोमीटर का जाम लग गया. एक तो सड़क पर पानी ऊपर से जाम, लोगों की समस्या डबल हो गई.

बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. लोग भीषण गर्मी में मानसून का इतंजार कर रहे थे, लेकिन कल हुई बारिश ने लोगों की आफत बढ़ा दी. गुरुग्राम की बात करें तो यहां जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे कई किलोमीटर तक लोग जाम में जूझते हुए नजर आए. समस्या तो तब और बढ़ गई जब पानी में वाहन बंद हो गए और धक्का लोगों को लगाना पड़ा.

वर्क फ्रॉम होम की सलाह

बीती रात हुई भीषण बारिश और उसके बाद जगह-जगह भरे पानी कारण गुरुग्राम का बुरा हाल है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गुरुग्राम की तरफ से एडवाइजरी जारी कर वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है. एडवाइजरी के कहा गया है, पिछले 12 घंटों में (शांय 7 बजे, 09.07.2025 से सुबह 7 बजे, 10.07.2025) गुरुग्राम शहर में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें 'बेहद तीव्र' भी शामिल है. 09.07.2025 को शाम 07.30 बजे से 9.00 बजे के बीच 103 मिमी बारिश हुई. आईएमडी, आईटी पूर्वानुमान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 
 

Post a Comment

0 Comments