दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आरोपी तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आरोपी तहव्वुर राणा की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है. राणा की पिछली न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने यह निर्णय सुनाया. राणा के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकवाद के गंभीर आरोपों की जांच कर रही है.
NIA ने तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में राणा की भूमिका को लेकर नए तथ्यों और खुलासों का हवाला दिया गया है.
0 Comments