हिमाचल के मंडी से पांडवों का गहरा नाता रहा है. यहां के कई क्षेत्रों में पांडवों से जुड़े मंदिर और निशानियां आज भी मौजूद हैं, जिनमें लोगों की गहरी आस्था है.
Pandav shila significance : हिमाचल के मंडी शहर को छोटे काशी के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि यहां पर 81 प्राचीन मंदिर मौजूद हैं, जिनमें अधिकतर मंदिर भगवान शिव के हैं. कहा जाता है कि मंडी रियासत के राजाओं को भगवान शिव में अटूट आस्था थी. यही कारण है यहां पर शिव मंदिरों का निर्माण सबसे ज्यादा हुआ. आपको बता दें कि मंडी से पांडवों का गहरा नाता रहा है. यहां के कई इलाकों में पांडवों से जुड़े मंदिर और निशानियां आज भी हैं जिनसे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है..
राखी बंधवाने के कितने दिन बाद भाईयों को उतारना चाहिए रक्षासूत्र, जानिए यहां सही नियम
मंडी जिले के जंजैहली के कुथाह गांव में एक विशाल चट्टान है, जिसे पांडव शिला के नाम से जाना जाता है. इस शिला को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं, जिसमें से एक यह है कि विशालकाय चट्टान एक उंगली से हिल जाती है. इसके अलावा और क्या मान्यताएं हैं इससे जुड़ी हुई, आइए जानते हैं आगे लेख में...
0 Comments