भारत ने पाकिस्तान के UN का अस्थाई अध्यक्ष बनने पर उसकी आतंकवाद में भूमिका को उजागर किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम दोषियों को बेनकाब करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले का भी जिक्र किया.
Pakistan UNSC Presidency: पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने के बाद मंगलवार को भारत ने ‘इस्लामाबाद’ की सीमा पार आतंकवाद में संलिप्तता को उजागर किया. भारत ने हाल के पहलगाम नरसंहार पर ध्यान दिलाया, जो पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया था. यह कदम वैश्विक स्तर पर बढ़ती अस्थिरता की चिंता के बीच उठाया गया है, जब भारत ने हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया.
पाकिस्तान के अध्यक्ष बनने से एक दिन पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र भवन के प्रवेश द्वार पर 'द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ टेररिज्म' नामक प्रदर्शनी आयोजित कर पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका को उजागर किया, जिसमें न केवल भारत बल्कि 9/11 जैसे वैश्विक हमलों में भी उसकी संलिप्तता दिखाई गई.
0 Comments