Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan Public Reaction India Pakistan Ceasefire Trump Pakistan Situation Inflation Shoaib Chaudhary Interview

Pakistan Public Reaction India Pakistan Ceasefire Trump Pakistan Situation Inflation Shoaib Chaudhary Interview

news image

भारत-पाकिस्तान के सीजफायर 2025 में अमेरिका की भूमिका पर खूब सवाल उठे हैं. इस बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर उनकी प्रतिक्रिया और मंहगाई समेत देश की मौजूदा स्थिति पर सवाल किया.

Pakistan Public on India And America: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का बार-बार क्रेडिट लेने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खूब आलोचना हुई. ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम में उनकी भूमिका अहम थी. हालांकि, भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. इस बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम से देश की मौजूदा स्थिति के बारे में प्रतिक्रिया ली. तब एक शख्स का गुस्सा अमेरिका पर जमकर फूटा. उसने कहा कि हमें अमेरिका की बात नहीं माननी चाहिए. वे पाकिस्तान और भारत को लड़वाने का काम करता है. हमें अपनी फौज की माननी चाहिए. इस पर शोएब चौधरी ने कहा कि अमेरिका ने तो लड़ाई रुकवाई है. हालांकि शख्स ने जवाब में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दूसरे पाकिस्तानी ने कहा कि अमेरिका ने सबसे पहले हमें इंडिया से लड़वाया उसके बाद सीजफायर करवा दिया   

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तानियों से भारत और देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल-जवाब किया. उनका सवाल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर भी केंद्रित था. उन्होंने कहा कि हमें इंडिया से कोई डर नहीं लगता है. हमें पेट्रोल से डर लगता है. हम इंडिया के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन आज के हालात ऐसे हैं कि हमें असली लड़ाई महंगाई से लड़नी है. अगर हमें महंगाई से हम बच जाएंगे तो हमें भारत मार देगा.

Post a Comment

0 Comments