पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट किया है कि वह चीन के उन्नत J-35A स्टील्थ फाइटर जेट को नहीं खरीद रहा है. उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चीन के उन्नत J-35A स्टील्थ फाइटर जेट को खरीदने की खबरों को खारिज कर दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने इन रिपोर्ट्स को मीडिया की अटकलें बताया, जिनका मकसद सिर्फ चीन के रक्षा सौदों को बढ़ावा देना है.
जून 2025 में Bloomberg और अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि पाकिस्तान, चीन द्वारा विकसित J-35A स्टील्थ फाइटर जेट का पहला विदेशी ग्राहक बनने जा रहा है. यह विमान चीन की Shenyang Aircraft Corporation द्वारा निर्मित एक फिफ्थ-जेनरेशन स्टील्थ जेट है, जो आधुनिक तकनीक और रडार-चकमा देने वाली क्षमता से लैस है. इन रिपोर्टों के बाद AVIC Shenyang Aircraft Corporation के शेयरों में अचानक 10 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी.
0 Comments