Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan 3 Officers Intelligence Agency Isi Reached Bangladesh On Fake Passports

Pakistan 3 Officers Intelligence Agency Isi Reached Bangladesh On Fake Passports

news image

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के तीन अधिकारी फर्जी पासपोर्ट पर बांग्लादेश पहुंचे. जानिए कैसे उन्हें मेडिकल कोर का सदस्य बताकर सेना से जोड़ा गया और अराकान आर्मी के नेटवर्क से इसका क्या संबंध है.

Pakistan ISI Officer Fake Document: पाकिस्तानी सेना के तीन ब्रिगेडियर जनरल्स नदीम अहमद, मोहम्मद नदीम तल्हा और सऊद अहमद राव 28 जून 2025 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे. यह दौरा सामान्य प्रतीत होता अगर इन अधिकारियों की पहचान मेडिकल कोर के सदस्यों के रूप में नहीं छिपाई गई होती.

इन सभी का आगमन एमिरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट (AK-586) से हुआ और उन्हें सीधे ढाका के Redisson Blu होटल में ठहराया गया, लेकिन मामला तब गंभीर हुआ जब खुलासा हुआ कि इन अधिकारियों के पासपोर्ट हाल ही में जारी हुए थे. यात्रा दस्तावेज़ों में उनकी पहचान 'मेडिकल कोर' सदस्य के रूप में दर्ज थी, जबकि पत्रकारों और खुफिया सूत्रों के अनुसार, ये तीनों ISI के ‘स्पेशल सर्विस ग्रुप’ (SSG) से जुड़े हैं

Post a Comment

0 Comments