Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में बने पिनाका रॉकेट सिस्टम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ रही है. सऊदी अरब, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देश इसमें रुचि दिखा रहे हैं,
Pinaka Rocket System: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत में बने हथियारों का डंका पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. इसका ताजा उदाहरण है स्वदेशी विकसित गाइडेड पिनाका रॉकेट सिस्टम, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी मांग देखी जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों ने इस रॉकेट सिस्टम में विशेष रुचि दिखाई है. पिनाका का निर्माण करने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक (रिटा.) मेजर जनरल वी. आर्य ने बताया कि इन तीनों देशों ने गाइडेड पिनाका को खरीदने में गहरी दिलचस्पी जताई है.
0 Comments