Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Operation Sindoor False Propaganda Against India Rafale Fighter Jets Now 4 Chinese Nationals Have Been Arrested In Greece Ann

Operation Sindoor False Propaganda Against India Rafale Fighter Jets Now 4 Chinese Nationals Have Been Arrested In Greece Ann

news image

चीनी जासूसों का जाल किस तरह पूरी दुनिया में फैल रहा है, उसकी बानगी इटली के शहर मिलान में भी देखने को मिली. मिलान में एफबीआई ने एक चीनी हैकर को गिरफ्तार किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के राफेल फाइटर जेट के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने के बाद अब फ्रांसीसी फाइटर जेट के खिलाफ सात समंदर पार एक नई साजिश का खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि चीन के जासूस ग्रीस में भी राफेल लड़ाकू विमानों की चोरी-छिपे निगरानी कर रहे थे. इस बाबत ग्रीस ने चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो ग्रीस के राफेल फाइटर जेट की गुपचुप तस्वीर खींच रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, ग्रीस के टंगारा में हैलेनिक (ग्रीक) एयर फोर्स की 114 कॉम्बैट विंग में तैनात राफेल फाइटर जेट की तस्वीर ले रहे थे. जांच में पाया गया कि ये चारों चीनी नागरिक, ग्रीस की एयरोस्पेस फैक्ट्री में भी ठीक ऐसे ही फोटोग्राफी करते पाए गए थे. वहां तैनात कर्मचारियों ने चारों चीनी नागरिकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था, लेकिन ग्रीक एयरबेस पर फोटोग्राफी करने के आरोप में चारों चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Post a Comment

0 Comments