Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

One Month Of Deadly Ahmedabad Plane Crash Sole Survivor Of Air India Plane Crash Now Seeks Psychiatric Help 8866439#publisher=newsstand

One Month Of Deadly Ahmedabad Plane Crash Sole Survivor Of Air India Plane Crash Now Seeks Psychiatric Help 8866439#publisher=newsstand

news image

विश्‍वास के कजिन ने बताया कि अब उनके चचेरे भाई ने बताया कि अब वह इस दर्दनाक अनुभव से उबरने के लिए मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं.

अहमदाबाद:

बहुत से लोगों के लिए विश्‍वास कुमार दुनिया के सबसे लकी इंसान हैं. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि अगर वह 12 जून को भगवान से कुछ और मांगते तो शायद वह भी उन्‍हें मिल जाता है लेकिन हकीकत कुछ और ही है. अहमदाबाद में हुए खतरनाक हवाई हादसे को एक महीना पूरा हो गया है. अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक ऑफ करने के कुछ ही सेकेंड्स बाद क्रैश हो गई थी. इस क्रैश में प्‍लेन में सवार हर इंसान की मौत हो गई, बस विश्‍वास कुमार जिंदा बच गए. यकीन मानिए उनके लिए इस त्रासदी से बाहर आना बहुत मुश्किल है. आपके लिए भले ही वो सबसे भाग्‍यशाली इंसान हों लेकिन विश्‍वास हर पल को संघर्ष के साथ जी रहे हैं. 

विश्‍वास से रहे डॉक्‍टर की मदद 

विश्‍वास के कजिन ने बताया कि अब उनके चचेरे भाई ने बताया कि अब वह इस दर्दनाक अनुभव से उबरने के लिए मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं. 40 साल के विश्‍वास के साथ प्‍लेन में उनके भाई अजय भी सवार थे. भाई अजय भी बाकी लोगों के साथ इस क्रैश में मारे गए.  इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सिर्फ एक यात्री जिंदा बच गया था. इसके अलावा जमीन पर भी 19 लोगों की मौत हो गई थी. 

Post a Comment

0 Comments