Indian kidnapped in Mali: ओडिशा के पी. वेंकटरमण माली की एक फैक्ट्री में काम करते समय एक हमले के बाद से लापता हो गए हैं. नवीन पटनायक ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए MEA से हस्तक्षेप की मांग की है.
Indian kidnapped in Mali: बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वह माली में लापता हुए गंजाम जिले के 28 वर्षीय पी. वेंकटरमण की जल्द और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे. यह युवक माली के डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था, जहां 1 जुलाई को हुए एक सशस्त्र हमले के बाद वह लापता है. परिवार ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
नवीन पटनायक का केंद्र सरकार को पत्र
नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वेंकटरमण गंजाम जिले के हिंजिलिकट ब्लॉक के समराजहोल गांव से हैं. उन्हें माली में उग्रवादियों द्वारा अगवा कर लिया गया है और वह तब से परिवार से संपर्क में नहीं हैं. उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने की अपील की.
0 Comments