केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच से कहा कि सभी निमिषा की सुरक्षित वापसी चाहते हैं, लेकिन मामले में अधिक दखल का परिणाम बुरा भी हो सकता है.
यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मौत की सजा से बचाने की मांग पर शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता संस्था ने कोर्ट को बताया कि सजा फिलहाल टाल दी गई है.
याचिकाकर्ता ने यमन जाकर पीड़ित परिवार से मिलने और समझौते का प्रयास करने की बात कही. इस पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता इसके लिए सरकार को ज्ञापन दे.
0 Comments