अमेरिका के न्यूयॉर्क मेयर चुनाव 2025 में अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ममदानी को कम्युनिस्ट और पागल करार दिया है.
Donald Trump Mamdani Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेलगाम बयानबाजी और विवादास्पद राजनीतिक शैली के लिए मशहूर हैं. उन्होंने एक बार फिर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. इस बार उनका निशाना बने हैं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ममदानी. ट्रंप ने न केवल उन्हें एक प्योर और सच्चा कम्युनिस्ट कहा, बल्कि उन्हें पूरी तरह से पागल भी करार दिया. यह बयान उस समय दिया गया जब ट्रंप फ्लोरिडा में एलीगेटर अल्काट्राज हिरासत केंद्र के दौरे से पहले मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, “हमें कम्युनिस्ट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है और ममदानी के संभावित चुनाव को बड़ी परेशानी करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह एक बुरी खबर की तरह है. हालांकि, उसे देखकर मुझे बहुत मजा आएगा, क्योंकि उसे अपना पैसा पाने के लिए हमारे से गुजरना पड़ेगा.
ट्रंप का बयान सिर्फ एक राजनीतिक हमला नहीं था, बल्कि उन्होंने संकेत दिया कि अगर ममदानी मेयर बने तो वह न्यूयॉर्क शहर को दी जाने वाली संघीय निधि रोकने पर भी विचार करेंगे. यह धमकी एक गंभीर राजनीतिक संकेत माना जा रहा है.यह सब दर्शाता है कि चुनाव अब केवल नीतियों का युद्ध नहीं रहा, बल्कि पहचान और विचारधारा की लड़ाई बन चुका है.
0 Comments