शास के नेतन्याहू के गठबंधन से अलग होने के फैसले के तुरंत बाद, विपक्षी नेता यायर लापिड ने कहा कि इज़रायल की "अवैध" सरकार को महत्वपूर्ण निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है.
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार गिरने की कगार पर है. इज़रायल की दो अति-रूढ़िवादी पार्टियां - यूनाइटेड तोराह यहूदी धर्म (UTJ) और शास (Shas) ने नेतन्याहू के गठबंधन से अलग होने की योजना की घोषणा की है. वे एक ऐसे कानून को पारित करने की मांग कर रहे हैं, जो अति-रूढ़िवादी इज़रायलियों को सैन्य भर्ती से छूट देता रहे. इस प्रस्ताव का नेतन्याहू की अपनी लिकुड पार्टी और अन्य गठबंधन सदस्यों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है. UTJ के विधायकों ने सोमवार को ही अपने इस्तीफे दे दिए हैं, जबकि शास के विधायक भी खुलेआम ऐसा ही करने की धमकी दे रहे हैं.
क्या है सरकार का गणित
दोनों अति-रूढ़िवादी पार्टियों के जाने की संभावना के साथ, नेतन्याहू के गठबंधन को 120 सीटों वाली नेसेट में केवल 50 सीटों के साथ अस्थिर संसदीय बहुमत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चुनाव नजदीक हैं.
0 Comments