कैंटीन मैनेजर को पीटने वाले विधायक ने कहा कि मैं किसान हूं, सब्जी देखकर बता सकता हूं कि खाना कब बनाया गया है. ये लोग हर दिन महाराष्ट्र के 10 हजार लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं.
मुंबई:मुंबई में थप्पड़ मामले पर राजनीति पहले से ही गरम है. अब शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने दाल खराब होने पर आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन संचालक को जमकर (Mumbai MLA Beaten Up) पीटा. सवाल पूछे जाने पर कैंटीन संचालक को पीटने वाले विधायक ने NDTV से कहा कि उन्होंने जो भी किया उसका कोई मलाल नहीं है. कुछ भी गलत नहीं किया बल्कि बिल्कुल ठीक किया है. जाति-प्रांत देखकर उन्होंने नहीं पीटा. अक्सर खराब खाने की शिकायतें मिलती हैं. लोग नहीं समझते तो ऐसे ही समझाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-खराब दाल देख गुस्से से लाल हुए शिंदे गुट के विधायक, कर दी कैंटीन संचालक की कुटाई
0 Comments