Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Makeup Artist Trolled After Recreating Shefali Jariwala Look Fans Say Making Fun Of Someone Death 8833074#publisher=newsstand

Makeup Artist Trolled After Recreating Shefali Jariwala Look Fans Say Making Fun Of Someone Death 8833074#publisher=newsstand

news image

जब सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की लाइन लग गई तो महिमा ने अपनी पोस्ट पर कमेंट कर लोगों को जवाब दिया. महिमा ने लिखा, यह एक ट्रिब्यूट है. मुझे शेफाली हमेशा से पसंद थीं और मैं...

नई दिल्ली:

द फेमस कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने 27 जून को आखिरी सांसें लीं. उनकी मौत की खबर ने उनके परिवार समेत फैन्स को भी हिला कर रख दिया. कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि 42 साल की शेफाली यूं अचानक इस दुनिया से जा सकती हैं. उनकी मौत की वजह कार्डियाक अरेस्ट बताई गई. शेफाली के जाने के बाद उनके पति पराग त्यागी का बहुत बुरा हाल है. किसी तरह वह शेफाली के मां-बाप को संभालते हैं तो अकेले में खुद कमजोर पड़ जाती हैं. पराग ने सोशल मीडिया पर शेफाली के साथ बिताए पलों को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी. इस बीच शेफाली से जुड़ा एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.

ये वीडियो मेकअप आर्टिस्ट महिमा पुन्नी ने शेयर किया है. इस वीडियो में महिमा, शेफाली के कांटा लगा लुक को रीक्रिएट करती नजर आईं. महिमा ने वीडियो 2 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोगों ने शेफाली को याद किया तो वहीं कुछ लोग महिमा को आड़े हाथों लेते नजर आए कि इस तरह किसी की मौत का तमाशा बनाया जा रहा है. एक ने कमेंट किया, किसी की मौत का फायदा उठाने की कोशिश...क्या वाकई ऐसा हो रहा है? एक ने लिखा, उनके मरने से पहले ये वीडियो बनाती तो उनको भी खुशी होती. एक ने कमेंट किया, मौत के बाद कितना प्यार मिलता है इंसान को...पांच साल से कोई जिक्र ही नहीं था.

Post a Comment

0 Comments