Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

London Air Plane Crash On Runway Of Southend Airport Fireball Erupt Into Sky

London Air Plane Crash On Runway Of Southend Airport Fireball Erupt Into Sky

news image

बी200 सुपरकिंग एयर विमान लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट से नीदरलैंड के लेलिस्टैड के लिए उड़ान भरने वाला था. हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई.

लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार (13 जुलाई, 2025) को एक विमान क्रैश हो गया. यह विमान रनवे से टेकऑफ करने के कुल ही पलों के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हवाई अड्डे पर इस विमान के क्रैश होने के बाद चश्मदीदों ने आसमान में आग के गोले को उठता हुआ देखा.

दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपरकिंग एयर था, जो लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट से नीदरलैंड के लेलिस्टैड के लिए उड़ान भरने वाला था. इस विमान के अनुमानित उड़ान का समय दोपहर 3:45 बजे था.

Post a Comment

0 Comments