चिराग पासवान सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की बात कर रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या चिराग अपने राम यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं या फिर इस एलान के पीछे एनडीए की कोई रणनीति है.
नई दिल्ली :बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर नीतीश सरकार को उसके सहयोगी ही सवाल उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने इसे एक गंभीर मुद्दा बताया है. दूसरी तरफ चिराग पासवान तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करके चुनावी पारा चढ़ा दिया है. अब सवाल है कि क्या बिहार में कानून व्यवस्था पर सहयोगी भी नीतीश को घेरने लगे हैं.
जय-जयकार के बीच चिराग पासवान की उम्मीदों का आसमान भी बड़ा होता गया. छपरा में एक सभा में जब लोगों के बीच अपने नाम की गूंज सुनी तो चिराग ने बहुत बड़ा एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वो 243 सीटों पर लड़ेंगे.
0 Comments