लंदन में ललित मोदी और विजय माल्या का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
Lalit Modi-Vijay Malya Video: लंदन में ललित मोदी और विजय माल्या की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कराओके गाते और ठहाके लगाते नजर आए. दोनों शख्स फ्रैंक सिनात्रा का मशहूर गीत And now, the end is near. इस वीडियो को खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस पार्टी 310 से अधिक मेहमान शामिल हुए, जिनमें अंतरराष्ट्रीय मेहमानों से लेकर क्रिकेटर क्रिस गेल तक मौजूद थे.
ललित मोदी, जो 2010 में आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप के बाद भारत छोड़ चुके हैं. FEMA और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भारत में वाटेंड हैं.विजय माल्या ने 2016 में भारत छोड़ दिया है. उनकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस तबाह हो चुकी है. उनके ऊपर बैंक धोखाधड़ी और 900 करोड़ रुपये के आईडीबीआई ऋण का आरोप है. भारत ने दोनों के प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन वे अब भी ब्रिटेन में कानूनी शरण प्राप्त किए हुए हैं.भारत में इन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जा चुका है.
0 Comments