25 जून की रात देश में आपातकाल लागू हुआ था, उस दिन रात में चंद्रशेखर नेपाल से आए बीपी कोइराला और शैलजा आचार्य के साथ दिल्ली के रीगल सिनेमा में मूवी देखने गए थे. इसी रात चंद्रशेखर की गिरफ्तारी हो गई.
चंद्रशेखर... वो नाम जिसे सुनते ही अनायास ही एक ऐसे शख्स की छवि उभरकर आती है जिसके चेहरे पर हल्की सफेद दाढ़ी है और सफेद धोती-कुर्ता पहनता है. ये 'युवा तुर्क' दिल्ली के लुटियंस जोन में किसी के भी सामने गलत को गलत कहने की माद्दा रखता है फिर चाहे सामने इंदिरा गांधी जैसी 'कठोर' नेता ही क्यों ना हों. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि साफ और स्पष्ट जवाब देने की वजह से ही उन्हें कांग्रेस में रहते हुए भी आपातकाल के दौरान जेल में जाना पड़ा. हालांकि खुद चंद्रशेखर ने भी अपनी आत्मकथा में एक और वजह बताई है. पहले ये जानते हैं कि चंद्रशेखर और इंदिरा गांधी की पहली मुलाकात कहां और कैसे हुई थी.
इंदिरा और चंद्रशेखर के बीच पहली मुलाकात
0 Comments