जापान में अगले 30 वर्षों में 7+ तीव्रता के महाभूकंप की आशंका 82% तक पहुंच गई है. जानिए नानकाई ट्रफ, वैज्ञानिक चेतावनियों और भविष्यवाणियों से जुड़ी सभी अहम बातें.
Japan Earthquake Prediction: जापान विश्व का सबसे भूकंप-संवेदनशील देश माना जाता है. फिर से एक संभावित महाभूकंप के मुहाने पर खड़ा दिखाई दे रहा है. देश की भूकंप अनुसंधान समिति और सरकारी पैनल की रिपोर्टों के अनुसार, अगले 30 वर्षों में 7 या उससे अधिक तीव्रता वाला भूकंप आने की संभावना अब 82% तक पहुंच गई है, जो पहले 75% थी.
नानकाई ट्रफ वो सबडक्शन जोन है, जहां फिलीपींस सी प्लेट धीरे-धीरे जापान की प्लेट के नीचे धंस रही है और यही क्षेत्र जापान के सबसे घातक भूकंपों का कारण बना है. हाल ही में वैज्ञानिकों ने नानकाई गर्त के समीप सूक्ष्म भूकंपीय हलचलों का पता लगाया है. इनकी वजह से धीरे-धीरे जमीन में दरार आती जा रही है. हर दिन कुछ मिलीमीटर की दर से प्लेट्स खिसक रही हैं. ये सब मिलकर आने वाले समय में एक बड़े पैमाने पर भूकंप का कारण बन सकती हैं. 2011 की सुनामी ने जापान को जिस प्रकार प्रभावित किया था, अब वैज्ञानिक उससे तीन गुना बड़ी लहरों की आशंका जता रहे हैं.
0 Comments