पाकिस्तान की अदालत ने देश की साइबर सुरक्षा जांच एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर 27 यूट्यूब अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इसमें कई राजनेता और मीडिया के कई लोग भी शामिल हैं.
Pakistan action on Imran Khan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक अदालत ने मंगलवार (8 जुलाई, 2025) को पाकिस्तान की साइबर सुरक्षा जांच एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर 27 यूट्यूब चैनलों को देश में ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इन सभी यूट्यूब चैनलों पर पाकिस्तान की सेना और सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया गया है.
ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों में पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का निजी यूट्यूब अकाउंट और पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल भी शामिल है. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब इमरान खान और PTI सेना की भूमिका पर सवाल उठाते रहे हैं. खासकर पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर के देश के फील्ड मार्शल बनने के बाद से.
0 Comments