Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Is It Important To Read The Label Before Buying Any Food Product Label Kyu Padhana Chahiye 8836420#publisher=newsstand

Is It Important To Read The Label Before Buying Any Food Product Label Kyu Padhana Chahiye 8836420#publisher=newsstand

news image

Food Label: अगर आप कोई फूड प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं तो जान लें लेबल पढ़ना क्यों जरूरी है और बच्चों के लिए कुछ खाने का खरीदने से पहले लेबल में किन डिटेल्स को देखना चाहिए.

Product Labels: फूड आइटम को खरीदने से पहले लेबल पढ़ना जरूरी है, ताकि पता लगे कि जो भी आप खरीद रहे हैं, उसमें कितनी मात्रा में पोषण सामग्री मौजूद है, ताकि उन चीजों को अवॉइड कर सके, जिनसे अक्सर आपको एलर्जी  होती है या जिससे आपकी सेहत बिगड़ जाती है. अगर आप किसी फूड प्रोडक्ट में कैलोरी, फैट, शुगर, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की मात्रा को देखना चाहते हैं, तो लेबल देखने की सलाह दी जाती है. यही नहीं लेबल से छुपे हुए Ingredients  का भी पता चल जाता है, जो प्रोडक्ट के नाम या रूप से स्पष्ट नहीं होते. ऐसे में आप हानिकारक पदार्थों से बच सकते हैं.

आपको बता दें कि 89% लोग हमेशा एक्सपायरी डेट चेक करते हैं. 61.2%: ऑर्गेनिक हेल्थ के प्रोडक्ट को प्राथमिकता देते हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि अगर आपके प्रोडक्ट में कोई कमी है या उसके साइड इफेक्ट्स होते हैं, तो आपको कंज्यूमर केयर को जानकारी देनी चाहिए, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि 42.9% ऐसे लोग हैं, जिन्होंने शिकायत दर्ज करने के लिए कभी भी कंज्यूमर केयर की जानकारी का उपयोग नहीं किया है. वहीं 100 प्रतिशत में से सिर्फ 28.3% लोग ही फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के बारे में जानते हैं. इसी के साथ किसी भी फूड प्रोडक्ट को खरीदने से पहले  74% लोग वेजिटेरियन और नॉन- वेजिटेरियन लोगो (LOGO) को चेक करते हैं.

Post a Comment

0 Comments