US Iran airstrike: अमेरिका की एयरस्ट्राइक की वजह से ईरान के परमाणु ठिकानों को भयंकर नुकसान हुआ था. इसको लेकर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने प्रतिक्रिया दी है.
US Iran airstrike: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने अमेरिका की एयरस्ट्राइक पर कहा है कि इस बात का अंदाज नहीं लगाया कि कितना नुकसान हुआ है. इजरायल ने सबसे पहले ईरान पर अटैक किया था और इसके बाद अमेरिका ने भी हमला कर दिया. पेजेशकियान ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि 22 जून को हुए हवाई हमले में काफी नुकसान हुआ है.
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेजेशकियान ने कहा कि अमेरिका के हवाई हमले में कितना नुकसान हुआ है, यह अभी नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा, ''अमेरिकी एयरस्ट्राइक में तबाह हुए इन परमाणु ठिकानों तक अभी हमारी पहुंच नहीं है. वहां तक पहुंचने के लिए अभी इंतजार करना होगा. ईरान, संयुक्त राष्ट्र न्यूक्लियर वॉचडॉग के साथ सहयोग की समीक्षा के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक तबाह हुए न्यूक्लियर ठिकानों का निरीक्षण नहीं कर सके हैं.''
0 Comments