Iran US Relations: अमेरिकी का मानना है कि ईरान ने एफबीआई अधिकारी को हिरासत में ले लिया और हो सकता है इसी दौरान उनकी मौत हो गई होगी. यूएस ने दो और अधिकारी को मोस्ट वांडेट लिस्ट में शामिल किया है.
ईरान और अमेरिका के बीच एक बार हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने पाकिस्तान में ईरान के राजदूत रेजा अमीरी मोगदम को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया है. उन पर साल 2007 में एक रिटायर्ड अमेरिकी FBI एजेंट रॉबर्ट लेविंसन के अपहरण की प्लानिंग करने और उसे छिपाने का आरोप है.
0 Comments