भारतीय वायुसेना को जल्द ही एक और घातक हथियार मिल सकता है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत, इजरायल से मिसाइल को लेकर एक खास डील कर सकता है.
India Israel AIR LORA Missile: भारतीय वायुसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. वह डीप-स्ट्राइक क्षमता को और ज्यादा घातक बनाने वाली है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत, इजरायल से AIR LORA (Long Range Artillery) खरीदने को लेकर प्लान बना रहा है. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के कई शहरों पर अटैक की कोशिश की थी, लेकिन सेना ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया था. भारत अब सेना की ताकत को और ज्यादा बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
AIR LORA को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने विकसित किया है और यह एडवांस एयर-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज करीब 400 किलोमीटर है. यह दुश्मन के किसी भी ठिकाने पर सटीक हमला करने में सक्षम है. AIR LORA काफी उन्नत तकनीक पर आधारित है. इसमें जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, एंटी-जैमिंग टेकनीक और डीप-पेनेट्रेशन वॉरहेड भी है, जो कि इसे बेहद घातक बनाता है.
0 Comments