भारत ने पाकिस्तान और चीन के आक्रमक रुख को देखते हुए रूस से कई तरह के हथियारों की डील की है. इनमें से एक डील Tu-160M बॉम्बर को लेकर भी है.
India-Russia Defence: सीमा पर पाकिस्तान और चीन के आक्रामक रुख को देखते हुए भारत अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत करने में जुटा है. इसी को लेकर भारत ने रूस के साथ सबसे खतरनाक Tu-160M बॉम्बर को लेकर डील की थी. हालांकि इनकी डिलीवरी में देरी हो रही है.
भारत ने रूस के साथ Tu-160M बॉम्बर 'व्हाइट स्वान' को लीज पर लेने की डील की थी. इसके साथ ही इसमें भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल को लैस करने का भी समझौता हुआ था. हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से इसकी डिलीवरी में काफी देरी हो रही है. इस बॉम्बर के भारतीय बेड़े में शामिल होते ही पाकिस्तान और चीन की सीमा पर धुकधुकी बढ़ जाएगी क्योंकि ये बॉम्बर काफी खतरनाक है और इसकी टक्कर का बॉम्बर न तो पाकिस्तान के पास है और न चीन के पास.
0 Comments