देशभर में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने से जलभराव, ट्रैफिक जाम, भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाएं सामने आ रही हैं।. दिल्ली, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में हालात गंभीर हैं.
India Monsoon 2025: देश में जैसे ही जुलाई ने दस्तक दी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया. एक तरफ जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर तेज बारिश ने जलभराव, ट्रैफिक जाम और बाढ़ का संकट खड़ा कर दिया. बुधवार (9 जुलाई) शाम दिल्ली के झिलमिल, ITO, अक्षरधाम, आउटर रिंग रोड, कालकाजी और अश्रम जैसे प्रमुख इलाकों में बारिश के चलते सड़कों पर गाड़ियां रेंगने लगीं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ा. जखीरा अंडरपास, रोड नंबर 40, RTR रोड और NH-48 जैसे महत्वपूर्ण मार्ग जलभराव से प्रभावित रहे. एक ही दिन में PWD कंट्रोल रूम को 29 जलभराव की शिकायतें मिलीं.
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं. बद्रीनाथ हाईवे पर कई जगह पत्थर गिरने से चारधाम यात्रा प्रभावित हुई. स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका और JCB मशीनों को तैनात किया.
0 Comments