मोहसिन नकवी ने कहा कि मुसलमानों को यही थीम रखनी चाहिए कि अपना मसला छोड़ो नहीं और दूसरों के मसलों की तरफ देखो नहीं. पूरे पाकिस्तान और मुसलमानों को यही सोच रखनी चाहिए.
ऑपरेशन सिंदूर को करीब दो महीने बीतने के बाद पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मोहसिन नकवी ने पाक एयरबेस पर हमलों के हवाले से एक खुलासा किया है. उनका कहना है कि मई में भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस पर 11 मिसाइलें दागी थीं और उस वक्त वहां एयरक्राफ्ट खड़े थे और पाक वायुसेना के जवान भी मौजूद थे.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के अनुसार गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को मुहर्रम पर इस्लामिक धर्मगुरुओं के साथ एक मीटिंग में मोहसिन नकवी ने यह खुलासा किया और अपना रोना रोया और कि भारत ने पाक एयरबेस पर 11 मिसाइलें दागी थीं. हालांकि, इसमें एयरबेस पर कोई नुकसान नहीं हुआ है. पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार झूठ बोलता रहा है और अपनी बहादुरी के झूठे किस्से सुनाता रहता है. इस्लामिक स्कॉलर्स के सामने भी मोहसिन नकवी यही करते नजर आए.
0 Comments