भारत के पास ऐसे कई हथियार हैं, जिसके नाम से भी दुश्मन देश कांपते हैं. अब देश की शान बढ़ाने के लिए एक और युद्धपोत INS महेंद्रगिरी लगभग तैयार है. जानिए INS महेंद्रगिरी की खासियत क्या है.
ऑपरेशन सिंदूर में दुनियाभर ने मेक इन इंडिया यानी भारतीय निर्मित हथियारों का दमखम देखा. ऐसे ही देश की शान बढ़ाने के लिए एक और युद्धपोत INS महेंद्रगिरी लगभग तैयार है. महेंद्रगिरी की ताकत इतनी जबरदस्त है कि दुश्मन को इसके सामने खड़े होने का भी मौका नहीं मिलेगा.
भारतीय नौसेना देश के करीब 11 हजार किलोमीटर के कोस्टल लाइन की सुरक्षा करती है, जिसमें 320 किलोमीटर का स्पेशल इकनॉमिक जोन है. इतने बड़े क्षेत्रफल की सुरक्षा के लिए भारतीय नौसेना पहले से ही तत्पर है और अब नया युद्धपोत इसमें शामिल होने जा रहा है. इसकी लंबाई 149 मीटर, चौड़ाई 17.8 मीटर और इसकी टॉप स्पीड 28 नॉट्स होगी. महेंद्रगिरी प्रोजेक्ट 17A का अंतिम युद्धपोत है. परियोजना के तहत चार युद्धपोत मझगांव डॉक पर बनाए जा रहे हैं.
0 Comments