एम्स और आईसीएमआर के सर्वे में शामिल डॉ सुधीर अरावा ने कहा कि हमने कोविड से हुई मौतों का हर स्तर पर एनालिसिस किया है. इसमें 300 लोगों को शामिल किया गया था. अब तक जो पता चला है, उसके मुताबिक 18 से 45 वर्ष के लोगों की दिल की बीमारियों के कारण मौत हुई तो कुछ को हार्ट में इन्फेक्शन भी था. कई मरीजों की मौत की वजह नहीं पता चल सकी.
नई दिल्ली:कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवाल के बीच एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका अचानक हो रही लोगों की मौत से कोई संबंध नहीं है. दरअसल, एम्स की स्टडी में पता चला है कि जिन लोगों ने टीका लिया है, वह डोज नहीं लेने वालों की तुलना में अधिक सुरक्षित है.
मौत की वजह कोविड वैक्सीन नहीं
नई दिल्ली स्थित एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ राजीव नारंग ने दावा किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन ली है, उनमें अचानक मौत का संभावना काफी कम है. उन्होंने कहा कि युवाओं की अचानक हो रही मौत की दो वजहें हैं- एक हार्ट में रिदम प्रॉब्लम है और दूसरा हाइपर ट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी. इसके इतर ब्लड क्लॉट की वजह से क्लासिकल हार्ट अटैक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर मौत की वजह अलग हो सकती है. कोविड के बाद लोग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हुए हैं. इसकी वजह से अचानक हो रही मौतों की खबरें काफी चीजें वायरल हो रही हैं.
0 Comments