Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Heavy Rain In Himachal51 Dead 460 Roads Closed More Than 2 Dozen Houses Destroyed 8816359#publisher=newsstand

Heavy Rain In Himachal51 Dead 460 Roads Closed More Than 2 Dozen Houses Destroyed 8816359#publisher=newsstand

news image

हिमाचल का मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 2 और 3 जुलाई को 6 जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हैं और फिर 5 ओर 6 जुलाई को 8 जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

शिमला:

हिमाचल प्रदेश में  20 जून से शुरू हुए मानसून ने दस दिनों में ही भारी तबाही मचाई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश फ्लैश फ्लड जारी है. अब तक 15 बादल फटने की घटनाओं में 51 लोग जान गंवा चुके है. 15 लोग लापता हैं. 2 दर्जन से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं. वहीं  3 नेशनल हाइवे सहित 460 सड़के बंद हैं. 550 बिजली के ट्रांसफर ठप हैं  और जिससे जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त गया है.

मंडी जिले में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं. करसोग उपमंडल में बादल फटने से भारी नुक़सान हुआ है. खेत बह गए है, सड़कें बंद हो गई है. मंडी के गोहर क्षेत्र के स्यांज गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हिमाचल प्रदेश का आपदा प्रबन्धन कह रहा है भारी बारिश बादल फटने की घटनाओं के चलते मंडी जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है. 8 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. पंडोह बाजार में जलभराव से हालात बिगड़ गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया.

Post a Comment

0 Comments