Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Heavy Firing At Iskcon Mandir In San Francisco USA 8810550#publisher=newsstand

Heavy Firing At Iskcon Mandir In San Francisco USA 8810550#publisher=newsstand

news image

इस्कॉन के अनुसार, रात के समय मंदिर की इमारत और आस-पास की संपत्ति पर 20 से 30 गोलियां चलाई गईं. गोलीबारी में मंदिर की दीवारों को नुकसान पहुंचा है.

सैन फ्रांसिस्को:

अमेरिका में यूटा के स्पेनिश फोर्क में स्थित एक इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया गया है. जानकारी के अनुसार मंदिर पर कम से कम 20 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. वहीं भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका से सख्त कार्रवाई की मांग की है.आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां मंदिरों पर हमले किए गए हैं. साथ ही घृणा फैलाने वाले संदेश लिखे गए हैं.

Post a Comment

0 Comments