Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Hajj 2026 Registration Process To Be Start Soon Kiren Rijiju Lays Foundation Stone For Sewerage Scheme

Hajj 2026 Registration Process To Be Start Soon Kiren Rijiju Lays Foundation Stone For Sewerage Scheme

news image

किरेन रिजीजू ने कहा कि विपक्ष ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक बनाने का जो काम पिछले 75 साल में किया है, वो अब बंद होना चाहिए. इसका नुकसान मुसलमानों को होता है, जबकि कांग्रेस पार्टी फायदा उठाती है.

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को हज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान हज 2025 को सबसे सफल हज यात्राओं में से एक बताया. उन्होंने कहा कि हमने हज 2026 की तैयारियां आज से शुरू कर दी हैं.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने आज से आधिकारिक तौर पर हज 2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हज 2025 को हाल के इतिहास में सबसे बेहतरीन तरीके से प्रबंधित और सबसे सफल हज यात्राओं में से एक माना जा सकता है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे समय पर अपने आवेदन भरें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.'

Post a Comment

0 Comments