Nishikant Dubey vs Raj Thackeray: झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे फिर सुर्खियों में हैं. राज ठाकरे को पटक-पटक कर मारने की बात कहने वाले बीजेपी सांसद अपनी बात पर कायम हैं.
नई दिल्ली:बेबाक बयानों के लिए मशहूर झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे फिर चर्चा में हैं. निशिकांत दुबे ने यूपी-बिहार के हिन्दीभाषियों के खिलाफ मोर्चा खोले मनसे प्रमुख राज ठाकरे से जुबानी जंग में तीखे तेवर दिखाए हैं. राज ठाकरे को पटक-पटक कर मारने के जवाब में मनसे प्रमुख का दूबे को डुबो-डुबोकर मारने की बयान आया है. 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में फिर वो बीजेपी की आक्रामक रणनीति का चेहरा बन सकते हैं.
बिहार के भागलपुर जिले में 28 जनवरी 1969 को निशिकांत दुबे का जन्म हुआ था. उनका घर अविभाजित बिहार के देवघर में हुआ था, जो अब झारखंड में है. दुबे किशोरावस्था में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं से जुड़ गए. फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में कूदे. आज वो गोड्डा लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे हैं. देवघर और दुमका जिले में फैला गोड्डा देश में ललमटिया कोयला खानों के लिए पूरे एशिया में मशहूर है.
0 Comments