Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

From Kedarnath To Iit Madras Horse Mule Driver Atul Kumar Created History Got 649 Rank In Iit Jam 8897079#publisher=newsstand

From Kedarnath To Iit Madras Horse Mule Driver Atul Kumar Created History Got 649 Rank In Iit Jam 8897079#publisher=newsstand

news image

केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चर चलाकर परिवार की मदद करने वाले 22 साल के अतुल कुमार ने आईआईटी JAM 2025 में ऑल इंडिया 649वीं रैंक हासिल की और अब आईआईटी मद्रास में उनका सिलेक्शन हो गया है. वह एमएससी मैथमेटिक्स की पढ़ाई करेंगे.

अगर दिल में जुनून और मेहनत का जज्बा हो तो मुश्किल हालात भी सपनों को पूरा होने से नहीं रोक सकते. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अतुल कुमार इसकी ताजा मिसाल बने हैं. केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चर चलाकर परिवार का पेट पालने वाले इस 22 साल के अतुल ने आईआईटी JAM 2025 में ऑल इंडिया 649वीं रैंक हासिल की और अब आईआईटी मद्रास में उनका सिलेक्शन हो गया है. अब वह एमएससी मैथमेटिक्स की पढ़ाई करेंगे. 

10वीं, 12वीं परीक्षा में भी किया कमाल

अतुल ने बताया कि वह रुद्रप्रयाग ज़िले के बसुकेदार तहसील के बीरों देवल गांव के रहने वाले हैं. अतुल इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में 21वीं रैंक और दसवीं में 17वीं रैंक हासिल कर चुके हैं. उनके परिवार में माता-पिता, बड़ी दीदी, छोटा भाई और बहन हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है.  पिता ओमप्रकाश लंबे समय से केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर चलाकर परिवार का पालन करते हैं. मां संगीता देवी गृहिणी हैं.

Post a Comment

0 Comments