राधिका यादव हत्या मामले में पुलिस ने बताया कि राधिका के पिता ने अपनी बेटी पर एक के बाद एक पांच गोलियां चलाई, जिनमें से तीन गोलियों राधिका को लगीं. सूत्रों के मुताबिक, राधिका यादव टेनिस खेलने के साथ ही रील भी बनाती थीं और इसी कारण से उनके पिता बेहद नाराज थे.
नई दिल्ली :गुरुग्राम में एक टेनिस प्लेयर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुशांत लोक में रहने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या दी गई. राधिका को गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उनके पिता ही हैं. टेनिस खिलाड़ी को घर पर ही उनके पिता ने गोली मार दी. सूत्रों के मुताबिक, राधिका के पिता अपनी बेटी के रील बनाने से नाराज थे और इसके कारण ही उन्होंने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. राधिका यादव की मौत से जुड़ी 5 बड़ी बातें.
- राधिका यादव की हत्या गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे हुई. राधिका अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित E-157 में रहती थीं.
- राधिका के पिता ने अपनी बेटी पर एक के बाद एक पांच गोलियां चलाई, जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगी. सूत्रों के मुताबिक, राधिका यादव टेनिस खेलने के साथ ही रील भी बनाती थीं और इसी कारण से उनके पिता बेहद नाराज थे. इसी के चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
- राधिका यादव को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- राधिका स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी थी और उन्होंने अपने टेनिस से कई बार अपने पिता और परिवार का नाम रोशन किया था. कई प्रतियोगिताओं में राधिका ने कई मेडल अपने नाम किए थे. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में राधिका की 113वीं रैंकिंग थी.
- पुलिस ने मौके से आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया गया है. अब पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ में जुटी है.
0 Comments