Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Election Commission Said No Change In Process Of Updating Voter List In Bihar Releases Special Intensive Revision

Election Commission Said No Change In Process Of Updating Voter List In Bihar Releases Special Intensive Revision

news image

Bihar SIR Election Commission: बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर विवाद बढ़ गया है. चुनाव आयोग ने 24 जून से शुरू प्रक्रिया को सही बताया और दस्तावेज जमा करने को अनिवार्य बताया है.

Bihar SIR Election Commission: बिहार में एसआईआर (Special Intensive Revision- SIR) का प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि गणना प्रपत्रों की छपाई और उनके वितरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि एसआईआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जैसा कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही थी.

अब तक 1.69 करोड़ यानी 21.46% गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं, जिनमें से 7.25% प्रपत्र ECINET पोर्टल पर अपलोड भी कर दिए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कार्य तय समय-सीमा के भीतर आगे बढ़ रहा है और पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण को निष्पादित किया जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments