राष्ट्रपति ट्रंप ने जिन देशों को टैरिफ नोटिस भेजा है, उनमें साफ कहा गया है कि अमेरिका अब भी उनके साथ काम करने को तैयार है, लेकिन व्यापार अब 'संतुलित और निष्पक्ष' होना चाहिए.
वॉशिंगटन:अमेरिका ने 1 अगस्त से कई देशों के सामानों पर 25% से 40% तक के प्रतिस्पर्धी शुल्क (reciprocal tariffs) लगाने का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन देशों को चिट्ठी लिखकर यह जानकारी दी है. इन टैरिफ्स का मकसद व्यापार घाटे को संतुलित करना बताया गया है. सोमवार को किए गए इस ऐलान के तहत पहले चरण में जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, कजाकस्तान (25%), दक्षिण अफ्रीका (30%), लाओस और म्यांमार (40%) जैसे देशों के आयातित सामानों पर यह नया शुल्क लगेगा.
चिट्ठी भेज कहा- संतुलित व्यापार चाहिए
राष्ट्रपति ट्रंप ने जिन देशों को टैरिफ नोटिस भेजा है, उनमें साफ कहा गया है कि अमेरिका अब भी उनके साथ काम करने को तैयार है, लेकिन व्यापार अब 'संतुलित और निष्पक्ष' होना चाहिए.
0 Comments