Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Dalai Lama Succession Row China Envoy To India Xu Feihong Angry Said Reincarnation Not His Call

Dalai Lama Succession Row China Envoy To India Xu Feihong Angry Said Reincarnation Not His Call

news image

Dalai Lama On Succession: दलाई लामा के उत्तराधिकारी और पुनर्जन्म को लेकर चीन और तिब्बती समुदाय में टकराव गहराता जा रहा है. दलाई लामा ने स्पष्ट किया कि उनके उत्तराधिकारी का चयन ट्रस्ट करेगा.

Dalai Lama On Succession: दलाई लामा के पुनर्जन्म को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता जा रहा है. भारत में चीन के राजदूत शू फेईहोंग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 14वें दलाई लामा को यह तय करने का कोई अधिकार नहीं है कि पुनर्जन्म की सदियों पुरानी परंपरा चलेगी या नहीं. उनका यह बयान उस वक्त आया जब दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी की योजना सार्वजनिक की और पहली बार पुनर्जन्म को लेकर अपना विश्वास जताया.

चीन बोला – परंपरा किसी एक से शुरू नहीं हुई
चीनी राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, 'दलाई लामाओं का पुनर्जन्म न तो वर्तमान दलाई लामा से शुरू हुआ और न ही उनके साथ खत्म होगा.' उन्होंने इसे 700 साल पुरानी परंपरा बताया और दावा किया कि यह एक धार्मिक परंपरा है जो सिर्फ किसी एक व्यक्ति के अधिकार में नहीं है.

हजार से ज्यादा पुनर्जन्म परंपराएं आज भी सक्रिय: चीन
चीन के मुताबिक, 'लिविंग बुद्धा पुनर्जन्म प्रणाली' तिब्बती बौद्ध धर्म की एक विशिष्ट धार्मिक पद्धति है, जो तिब्बत और उसके आसपास के क्षेत्रों जैसे सिचुआन, युन्नान, गांसू, और छिंगहाई में आज भी सक्रिय है. वहां 1,000 से अधिक पुनर्जन्म परंपराएं चल रही हैं.

Post a Comment

0 Comments